रानीगंज/ क्रिसमस के अवसर पर रानीगंज के कॉरपोरेट सुभद्रासिनी हॉस्पिटल के मीटिंग हॉल में समारोह मनाया गया विभिन्न सजावट क्रिसमस का पेड़, रंग बिरंगी रोशनियां,सांता क्लाज आकर्षण का केंद्र था। इस अवसर पर सीईओ प्रबीर मुखर्जी ने केक काटा। मुख्य रूप से उपस्थित डॉक्टर सुनील चौधरी, डॉक्टर अंकित राय, डॉ एस नायडू, सुमंतो शिनहा, डॉक्टर शरबानी मंडल, डॉ मीणा सिंह, एच आर मीनाक्षी दास, डिप्टी महाप्रबंधक अमर्त्य सेन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।