मनोहर दास कटरा की छत पर भोमियाजी का पूजन , सैकड़ों लोगों ने लिया प्रसाद

कोलकाता । मनोहरदास कटरा की छत पर विराजित भोमियाजी के वार्षिक पूजन कार्यक्रम का गुरुवार को परम्परागत रुप से आयोजन किया गया । श्रृंगार , पादुका पूजन , अभिषेक के साथ हवन, प्रसाद सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए । हर साल की तरह इस बार भी कटरे के मालिक परिवार से विवेक शाह आयोजन में हिस्सा लेने के लिए पहुँचे । कटरे के सभी दुकानदारों, कर्मचारियों सहित क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित लोगों ने भी आयोजन में उपस्थिति दर्ज करायी । पार्षद महेश शर्मा , पूर्व पार्षद सुनीता झंवर , बीजेपी नेता किशन झंवर , प्रकाश दूगड़ , पप्पू चांडक व अन्य आयोजन में शामिल हुए। हंसराज सेठिया, रणजीत सुराणा ,गोपाल झुनझुनवाला, शांतिलाल रामपुरिया, जुगलकिशोर गुप्ता , अतुल भाई , गजेंद्र नाहटा , रमेश खत्री , श्रीदास लाखोटिया, पन्नालाल सेखानी, आलोक वर्मा , जुगल खत्री , दीपक कपूर , कंवरलाल सुराणा , ऋतिक गुप्ता आदि आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहें । 1200 से ज्यादा लोगों ने इस अवसर पर प्रसाद ग्रहण किया । हंसराज सेठिया के अनुसार कटरे के रक्षक अधिष्ठायक देव रुप में भोमियाजी की कटरे के दूकानदारों में शुरु से विशेष मान्यता रही है । शरद् ऋतु की विशिष्ट तिथि को गुरुवार के दिन साल में एक बार उनकी पूजा विशेष रुप से की जाती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?