जामुड़िया। जामुड़िया के नजरुल शतवार्षिकी भवन मे बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर तथा चार आक्सीजन सिलैंडर इनोगरेशन किया गया। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ जामुड़िया विधायक हरे राम सिंह ने किया। सबसे पहले रानीगंज जोन के दिवंगत अध्यक्ष स्वपन राय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।आज इस रक्तदान शिविर में जामुड़िया बोरो चेयरमैन शेख सानदार परिवार के द्वारा चार आक्सीजन सिलैंडर संस्था को जनसेवा के लिए दान किया गया।इस रक्तदान शिविर में 24 युनिट रक्त संग्रह आसनसोल जिला अस्पताल के स्वास्थ्य टेक्निशियन के द्वारा गया। इस मौके विधायक हरे राम सिंह ने बिसीडिए की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संगठन सिर्फ व्यवसाय ही नहीं करती बल्कि निस्वार्थ भाव से जन सेवा भी करती है ।इस मौके पर एमएमआई सी सुब्रत अधिकारी,बोरो चेयरमैन शेख सानदार, जामुडिया म्युनिसिपालिटी के प्राक्तन चेयरमैन डॉ भास्कर बनर्जी, बिसीडीए आसनसोल जोन सचिव कुंतल राय बिसीडीए रानीगंज जोन सचिव तिमिर मंडल, अध्यक्ष महेश सराफ,जामुडिया युनिट चेयरमैन हिरण्मय बनर्जी, प्रलय मुखर्जी, बिकास यादव, सुमन मंडल,सुमन राय, सुमित जैसवाल, पिनाकी मुखर्जी, एमडी शरीफ़, संतोष संथालिया,अभीनव केशरी, सुदीप मांझी सहित अन्य उपस्थित थे।