पारो शैवलिनी की रपट
चित्तरंजन रेलनगरी से सटे झारखंड के मिहीजाम वासियों में चिरेका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। मिहीजाम के जन सेवा पार्टी प्रमुख राकेश लाल ने एक मुलाकात में बताया,चिरेका प्रशासन साल की शुरुआत से ही अवैध पाकेट गेट बंद करना आरंभ किया था जो दिसम्बर माह में थम गया है।सवाल यह है कि इधर अमलादही बाजार के रामकृष्ण मिशन मैदान के तथा काली मंदिर समीप बने अवैध गेट को भी बंद किया गया है।परन्तु,वहां मोटरसाइकिल पार होने की सहुलियत दी गई है जबकि कुर्मीपाडा स्थित गेट से सायकिल भी बड़ी मुश्किल से घुस पाता है।यहां तक कि कानगोई स्थित गेट से आज भी लोग अपनी सायकिल को कंधे पर उठाकर बड़ी मुश्किल से पार कर पाते हैं। चिरेका प्रशासन को ऐसा नहीं करना चाहिए था। जसेपा(जन सेवा पार्टी)प्रमुख नेआगे कहा कि चिरेका प्रशासन की यह दोहरीनीति शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि चिरेका प्रशासन अपनी गलती को सुधारे अन्यथा जसेपा आन्दोलन करने को बाध्य होगा।