
आसनसोल। आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत धाधका सुगम पार्क मोड़ के पास कल देर रात चाय के दो दुकानों में भीषण आग लग गई जिससे दोनों दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो गया वहीं आग चपेट में बिजली के तार भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गए।दोनों दुकान ढूंढो कर जल रही थी लेकिन पास स्थित आवासीय कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड चुपचाप बैठकर देखते रहे। रात में वहां से गुजर रहे युवकों ने जब आग को देखा तो पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद पुलिस दमकल आई और आपको पूरी तरह से बुझाया। दुकान जलने से दो दुकानदारों की रोजी-रोटी का साधन चला गया। आग क्यों और कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।
