
पुरुलिया : झालदा शहर के वार्ड नंबर 3 के ओझापाड़ा से शनिवार की सुबह लक्ष्मी उल्लू बरामद किया गया। झालदा नगरपालिका के पूर्व उप प्रधान कंचन पाठक ने दावा किया कि उल्लू का पंख पतंग के टूटे धागे से पेड़ में फंस गया था।
जब इस पर नजर पड़ी तो इसे वहां से नीचे लाया गया और वन विभाग को सूचना दी गई। पुरुलिया के डीएफओ अंजन गुहा ने कहा, ‘अब लोग जंगली जानवरों को देखते ही विभाग को सूचना दे रहे हैं इलाके में लगातार जागरूकता अभियान के कारण यह संभव हो पाया है।”
