ओसीपी में ब्लास्टिग के कारण क्षतिग्रस्त हुए घरों का जायजा लेने पहुंचे भाजपा नेता जीतेन्द्र तिवारी

जामुड़िया। ईसीएल कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के नार्थ सियालसोल ओसीपी में ब्लास्टिग के कारण घरों के क्षतिग्रस्त होने को लेकर शनिवार को बीजपुर दक्षिण बाउरी पाड़ा इलाकों का दौरा भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया।इस दौरान भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी द्वारा ग्रामीणों से ब्लास्टिंग के कारण हो रही समस्याओं से अवगत होते हुए समस्या के समाधान हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।इसके दौरान भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा की ईसीएल का ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट चले इससे हम लोगो को कोई आपत्ति नहीं है परंतु निजी स्वार्थ और निजी कमाई के लिए ब्लास्टिंग कर दूसरे के घरों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आसपास के गांव में रह रहे लोगों के घरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ब्लास्टिंग करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि ओपन कास्ट प्रोजेक्ट को चालू करने से पहले ईसीएल के सर्वे विभाग के लोगों को निरीक्षण करना चाहिए कि आसपास के गांव के रहने वाले लोगों के घरों पर प्रोजेक्ट चलने के दरमियान ब्लास्टिंग से क्या असर पड़ सकता है।इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ओपन कास्ट परियोजना को शुरू करना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट चालू करने को लेकर जो डीपीआर तैयार करते है उनको चाहिए की घरों की क्षति होने के बाद उनको उचित मुआवजा भी देना चाहिए।उन्होंने कहा कि बिजपुर इलाके के स्थानीय लोगों ने किसी तरह मेहनत कर अपने गढ़े की कमाई से मिट्टी के घर बनाए हैं जिनका घर ब्लास्टिंग के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।वही स्थानीय लोग जब भी ब्लास्टिंग को लेकर विरोध करते हैं तो उन लोगों को पुलिस के द्वारा झूठे मुकदमें में फंसा दिया जाता है।उन्होंने कहा कि ब्लास्टिंग प्रभावित लोगों को तीन दिनों में सर्वे कर ब्लास्टिंग के कारण जिन लोगों का घर क्षतिग्रस्त हुआ है उन लोगों के नाम लिखकर देने को कहा गया है जिसके बाद यह लड़ाई और जोरदार रूप से लड़ी जाएगी।उन्होंने कहा कि ईसीएल के ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट मे ब्लास्टिंग कर गरीब लोगो के घरों को क्षतिग्रस्त करेंगे यह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि गरीब लोग अपनी मेहनत की कमाई से घर का निर्माण करते हैं और ईसीएल ब्लास्टिंग कर घरों को क्षतिग्रस्त कर दे रही है।भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले के समय विधायक हो सांसद या जो भी बड़े नेता या मंत्री हो विद्यालय का फिता काटते थे,कम्युनिटी हॉल का फीता काटते थे लेकिन वर्तमान समय में तृणमूल कांग्रेस के विधायक ईसीएल के ओपन कास्ट प्रोजेक्ट का फीता काटते हैं।उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के ऐसे विधायक ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के मालिक का ही गुण गाएंगे।उन्होंने कहा कि जो विधायक ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के हित में काम करेंगे वह कभी गरीबों के लिए काम नहीं कर सकते।वही जब चुनाव आता है तो ये तृणमूल के नेता घर घर जाकर घरों के बुजुर्ग लोगों को प्रणाम कर आशीर्वाद लेते हैं और चुनाव बीत जाने के बाद उन्हीं लोगों की अनदेखा करते हैं। चुनाव बीत जाने के बाद कौन चाचा है,कौन फुआ है कौन भाई,कौन बहन है सब भूल जाते है तृणमूल कांग्रेस के नेता और ओपन कास्ट प्रोजेक्ट का फीता काटेने लग जाते है।उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमें कोई आपत्ति नहीं है परंतु जिन गरीब लोगों के घर ब्लास्टिंग में क्षतिग्रस्त हुए हैं उन लोगों के घरों का निर्माण करके देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?