
पुरुलिया : निखिल बंग शिक्षक संघ की पुरुलिया जिला शाखा के 10 वें त्रिवार्षिक सम्मेलन के बाद दूसरी वार्षिक समीक्षा बैठक प्राचीन प्राकृतिक सुंदरता के बीच पुरूलिया पहाड़ी की तलहटी में आयोजित की गई। एसोसिएशन के जिला सचिव एवं केंद्रीय समिति के कार्य एवं वित्त समिति के सदस्य ब्योमकेश दास ने एक वर्षीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का विधिवत उद्घाटन किया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने की। चर्चा में कुल चालीस प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
समीक्षा बैठक में मांग की गई कि सामान्य शिक्षा व्यवस्था को किसी भी कीमत पर संरक्षित किया जाए, प्रत्येक विद्यालय में योग्यता के आधार पर उचित छात्र-छात्रा के अनुपात में शिक्षक/शिक्षिकाओं की नियुक्ति की जाए, विद्यालयों को कंपोजिट ग्रांड एवं अन्य ग्रांड तत्काल दिया जाए। डी.ए. में बकाया भुगतान किया जाए। मध्याह्न भोजन का आवंटन कम से कम बीस रुपये किया जाए, प्रधानाध्यापकों/प्रधानाध्यापिकाओं पर कोई भी अपमानजनक परिपत्र रद्द किया जाए, डीआई कार्यालय में पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति की जाए। सहायक शिक्षक, व्यावसायिक शिक्षक, आईसीटी शिक्षक, एमएसके शिक्षकों को अलग-अलग वेतनमान के साथ स्थायी शिक्षकों के समान सुविधाएं दी जानी चाहिए।
