* 6 से 7 हजार चिरेका कर्मी करेंगे मतदान
* सभी वैध व अवैध दुकानदारों में है गुस्सा
* रानीगंज/ चित्तरंजन रेलनगरी में आगामी चार दिसंबर को यूनियन का चुनाव होगा।इस चुनाव में लेबर यूनियन के साथ चिरेका के सभी श्रमिक यूनिलगभगयन हिस्सा ले रहे हैं। खासकर लेबर यूनियन और भारतीय मजदूर संघ समेत आईएनटीयूसी की प्रचार गाड़ी चित्तरंजन व सीमावर्ती मिहीजाम के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूम कर चिरेका कर्मियों से अपने-अपने बेशकीमती वोट देने की अपील की।
प्रचार थम गया है। आगामी दिन प्रातःकाल सात बजे से वोटिंग प्रकिया आरंभ होगी।
इधर,चित्तरंजन रेलनगरी के सभी एरिया के वैध व अवैध दुकानदारों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि इन सभी श्रमिक यूनियनो का अपना-अपना असंगठित श्रमिकों का यूनियन भी है। जबकि चित्तरंजन रेलइन्जन कारखाना प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर झुग्गी-झोपड़ी से लेकर दुकानों समेत रेल क्वार्टरो पर भी बुलडोजर चला कर शहर को श्मशान बना दिया है,और यह अभियान अभी भी लगातार जारी है।जबकि,इस मामले में सभी श्रमिक यूनियन चुप्पी साधे हुए हैं।