वाराणसी नगर निगम का ”स्मार्ट काशी एप” लांच,घर बैठे जमा करें 29 प्रकार का लाइसेन्स

इससे कोई भी नागरिक प्राप्त कर सकता है नगरीय सुविधायें

वाराणसी,03 दिसम्बर (हि.स.)। सिगरा स्थित रूद्राक्ष कन्वेशंन सेन्टर में मंगलवार को वाराणसी नगर निगम के ”स्मार्ट काशी एप” को महापौर अशोक तिवारी ने निगम के अफसरों की मौजूदगी में लांच किया।

इस स्मार्ट एप से नागरिक नगर निगम से सम्बन्धित कई सुविधाओं को प्राप्त कर सकते है। अब कोई भी व्यक्ति अपने फोन से गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकता है। साथ ही इस एप के माध्यम से नगर निगम के 29 प्रकार के लाइसेन्स आनलाइन जमा करने की सुविधा रहेगी। इसमें नगर के सभी अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लिनिक, डेन्टल क्लिनिक, होटल, लाज, धर्मशाला, नावों का कर, सहित कई प्रकार के लाइसेन्स जमा किया जा सकता है। इसके लिए नगर निगम कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी।

इसके अलावा अतिरिक्त सफाई व्यवस्था, मार्ग प्रकाश, सड़क निर्माण इत्यादि के बारे में एक के माध्यम से उक्त स्थल का फोटो खींचकर एप पर डाला जा सकता है, जो तत्काल सम्बन्धित अधिकारी के पास पहुॅच जायेगा, जिसे समयान्तर्गत निस्तारित करना होगा। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जो 21 दिन के भीतर का होगा, उसे एप के माध्यम से आवेदन करने पर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा। यह एप एच0डी0एफ0सी0 बैंक के सहयोग से तैयार किया गया है। महापौर ने बताया कि बदलते भारत में तकनीकी क्षेत्र की महत्ता काफी बढ़ी है। नगर निगम भी जनता के सहयोग के लिये तकनीकी क्षेत्रों का इस्तेमाल कर रहा है। महापौर ने आम नागरिकों से अपील किया है कि नगर निगम द्वारा दी जा रही तकनीकी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें। एप के लांचिंग के अवसर पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इसकी विस्तृत जानकारी दी एवं इसके फायदे के बारे बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?