रानीगंज/ घुटना प्रतिशथापन सर्जरी एवं कुल्हा संबंधित रोग के लिए अब मरीजों को दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं रानीगंज कोईलांचल के कॉर्पोरेट सुभद्रासिनी हॉस्पिटल में भारत के विख्यात सेल्वी अस्पताल के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर अंकित राय को इस अस्पताल में लाया गया है। घुटना प्रतिस्थापन सर्जरी के विशेषज्ञ अंकित राय ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने हजारों ऑपरेशन मरीजों के किए हैं। घुटने की ऑर्थो प्लास्टिक एक सुरक्षित प्रभावी प्रक्रिया है जो मरीज को उनकी गतिशीलता वापस पाने में मदद करती है घुटने का प्रतिस्थापन की सर्जरी से मरीज को 15 वर्ष तक की बेहतर कार्य क्षमता बनी रहती है घुटने प्रतिस्थापन सर्जरी घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें क्षतिग्रस्त या घिसे हुए घुटने के जोड़ को हटाकर उसकी जगह कृत्रिम प्रत्यारोपण लगाया जाता है। अस्पताल के डायरेक्टर सुभ दर्शनी पाहरी ने बतलाया की घुटने की प्रतिषतापन सर्जरी के लिए मरीजों को अहमदाबाद एवं दूसरे राज्य जाना पड़ता है इसलिए लोगों की मांग पर हम लोगों ने भारत के सुप्रसिद्ध चिकित्सक को हमारे अस्पताल में लाया है इससे झारखंड बिहार एवं बंगाल के मरीजों को लाभ मिलेगा।