आसनसोल। सृष्टि नगर के ओडिसी क्लब में सृष्टि नगर प्रीमियर लीग सीजन 3 के आयोजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया गया इस मौके पर यहां सृष्टि नगर में रहने वाले निवासी और ओडिसी क्लब के सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए और ओडीसी क्लब के पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया इस बार सृष्टि नगर प्रीमियर लीग का यह तीसरा सीजन है इसमें पुरुषों की 9 टीमें और महिलाओं की दो टीमें हिस्सा ले रही हैं उन्होंने बताया कि कुल 150 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा की 12 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा उस दिन एक सेलिब्रिटी को बुलाया जाएगा हालांकि अभी उन्होंने सेलिब्रिटी के नाम का खुलासा नहीं किया उन्होंने कहा कि उचित समय पर सेलिब्रिटी के नाम की घोषणा की जाएगी उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता पिछले दो वर्ष आयोजित की गई थी जिसमें यहां रहने वाले लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था उनको उम्मीद है कि इस साल भी सृष्टि नगर प्रीमियर लीग का बेहद सफल आयोजन किया जा सकेगा।