
पुरुलिया : आद्रा थाना अंतर्गत गगनाबाद गांव के बाउरी पाड़ा में मंगलवार को व्यभिचार के शक में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर आद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और मानस को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी घटनास्थल से बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह घर में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में करीब 30 वर्षीय पति मानस बाउरी ने अपनी पत्नी अष्टमी बाउरी पर कुल्हाड़ी से कई वार कर हत्या कर दी।
उधर, मृतक अष्टमी की बहन यमुना ने घटना के आरोपी मानस के खिलाफ आद्रा थाने में शिकायत दर्ज करायी है। शिकायतकर्ता जमुना ने दीदी की नृशंस हत्या में अपने बहनोई को फांसी देने की मांग की है। उधर, इस निर्मम हत्या से गगनाबाद इलाके में काफी सनसनी है।
हालांकि, मृतक अष्टमी बाउरी की सास काजली बाउरी ने बताया कि बहु चोरी-छिपे किसी और से फोन पर बात करती थी। लेकिन उनके बेटे ने बहु के लिए कोई फोन खरीद कर नहीं दिया था। इसी को लेकर दोनों के बीच झमेला चल रहा था।
हालांकि पुलिस ने जांच कर मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि पड़ोसी गांव शबीरडांगा की अष्टमी बाउरी की शादी करीब 12 साल पहले गगनाबाद इलाके के बाउरी पाड़ा के मानस बाउरी से हुई थी। उनके फिलहाल तीन बच्चे हैं। आद्रा थाने की पुलिस पूरी घटना की गहन जांच में जुट गयी है।
