पुरुलिया : राज्य सरकार के आदिवासी विकास विभाग की पहल पर बुधवार को बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर झालदा ब्लॉक नंबर 1 मैदान में रक्तदान शिविर एवं जय जोहार मेले की शुरुआत की गई। इसका उदघाटन झालदा एक पंचायत समिति अध्यक्ष सारती मुरा एवं सामुदायिक विकास पदाधिकारी मदनमोहन मुर्मू ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही प्रखंड के कन्याश्री भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के आदिवासी विकास विभाग की पहल एवं बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर झालदा ब्लॉक मैदान में आयोजित मेले के उदघाटन पर झालदा 1 नंबर पंचायत समिति अध्यक्ष सारती मुरा एवं सामुदायिक विकास पदाधिकारी मदनमोहन मुर्मू के अलावा प्रखंड एवं पंचायत समिति के अन्य पदाधिकारी से लेकर पंचायत समिति सदस्य तक सभी उपस्थित थे।
इस दौरान प्रखंड के कन्याश्री भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां प्रखंड के स्थायी व अस्थायी कर्मियों सहित स्थानीय लोग रक्तदान करते देखे गए। वहीं, मेले में स्थानीय पाता नाच, संताल नाच, छउ नाच आदि की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा आदिवासी हस्तशिल्प और कृषि विभाग समेत अन्य स्टॉलों पर दर्शकों की भीड़ लगी रही। मेला पांच दिनों तक चलेगा।