कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कोलकाता के परित्यक्त मकान से फंदे से लटके मिले भाजयुमो उपाध्यक्ष अर्जुन चौरसिया की कोर्ट के निर्देश पर सैन्य अस्पताल में पोस्टमार्टम को लेकर भी ममता के मंत्री फिरहाद हकीम ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने संदेह जताया है कि सैन्य अस्पताल में पोस्टमार्टम निष्पक्ष होगा। शनिवार को एक अस्पताल के उद्घाटन मौके पर पहुंचे हकीम ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिना जांच पूरी घटना को हत्या करार दे चुके हैं तब अस्पताल में पोस्टमार्टम की निष्पक्षता कहां से बचती है? माना कि अगर अर्जुन चौरसिया ने खुदकुशी की होगी और पोस्टमार्टम करने वाले अधिकारी घटना को खुदकुशी बता देंगे तो उनकी नौकरी रहेगी?
हालांकि बिना जांच शुरू हुए हकीम ने भी घटना को आत्महत्या करार दिया। उन्होंने कहा कि अर्जुन चौरसिया ने आत्महत्या की है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह चौरसिया का फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया था। भाजपा ने दावा किया था कि उन्हें तृणमूल के लोगों ने मौत के घाट उतारा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सीधे चौरसिया के घर गए थे और पुलिसकर्मियों पर उसके परिवार से मारपीट का आरोप लगाया था। अमित शाह ने कहा था कि न्यायालय के जरिए हत्यारों को सजा दिलाई जाएगी। कोर्ट के आदेश पर मृतक का पोस्टमार्टम राज्य के आरजीकर अस्पताल से रोककर सैन्य अस्पताल में करने का आदेश दिया गया था जिसके मुताबिक शनिवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ है।