कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने बराकर नदी में लगाई डुबकी

बराकर । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बराकर नदी में हजारों स्नान करने वाले श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई । लोगों का ऐसा मानना है कि इस दिन यानी कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा या नदी में स्नान करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है । जिसको लेकर स्नान करने वाले श्रद्धालु दूर दराज से चलकर रात्रि से स्नान करने के लिए बराकर रेलवे स्टेशन तथा अन्य स्थानों पर जुटने लगे ।स्नान करने वाले लोग रेल मार्ग ही नहीं सड़क मार्ग से भी पहुंचने लगे । भक्तों में खासकर महिलाएं थी । शुक्रवार को स्नान के बाद नदी तट पर महिलाओं ने विधिवत पूजा अर्चना किया । इसके बाद नदी तट पर स्थित मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की और नदी तट पर एकत्रित हुए गरीब विकलांग लोगों के बीच अन्न फल वस्त्र रुपए आदि दान किया । वहीं बराकर पिंजरा पोल सोसाइटी गौशाला की ओर से हजारों भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया । श्रद्धालुओं ने भी गौशाला में दान पुण्य किया । स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ बराकर द्वारा रेलवे स्टेशन तथा स्टेशन के बाहर जवानों को तैनात किया गया था । समय-समय पर माइकिंग के माध्यम से ट्रेनों के आवागमन की सूचना यात्रियों को दी जा रही थी । वही समाज सेवी संगठन तथा आरपीएफ के जवानों द्वारा यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने उतरने में मदद किया जा रहा था ।स्थानीय प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर पुलिस तथा महिला पुलिस की तैनाती की गई थी । विश्व हिंदू परिषद तथा आरएसएस के सदस्यों ने स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के बीच प्रशासन के साथ मिलकर सेवा कार्य किया । इस अवसर पर बराकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष व गौशाला के वरिष्ठ सदस्य शिवकुमार अग्रवाल ने बताया कि 10,000 के लगभग श्रद्धालु गो पूजन कर प्रसाद ग्रहण किये पिंजरा पोल सोसाइटी की ओर से दिलीप गुप्ता, बालमुकुंद अग्रवाल ,अर्जुन अग्रवाल ,मिठू माधोगढ़िया ,घनश्याम बंसल ,विपिन गाड़ोदिया ,रामरतन सिंघानिया ,के अलावा अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय रहा । वही नदी तट पर विभिन्न तरह के दुकान खुल जाने से पूरा माहौल मेले जैसा हो गया था और लोगों ने भी जमकर खरीदारी किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?