छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म 22 काे हाेगी रिलीज, ट्रेलर से दर्शक राेमांचित

धर्म रक्षक महावीर छत्रपती संभाजी महाराज - फाइल फोटो

राष्ट्रीय नायक और हिंदू स्वराज्य के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फ़िल्म ‘धर्मरक्षक महावीर छत्रपति संभाजी महाराज पार्ट 1’ का रिलीज हाेने काे तैयार है। मंगलवार काे मुंबई के पीवीआर, सिटी मॉल में फिल्म के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च हाेने के बाद दर्शक फिल्म का

बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हिंदी और मराठी में एक साथ रिलीज हो रही इस फ़िल्म का ट्रेलर कमांडो 2 फेम ठाकुर अनुप सिंह, किशोरी शहाणे, भार्गवी चिरमुले, अमृता खानविलकर के साथ ही बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता जयंतीलाल गड़ा की उपस्थिति में लॉन्च हुआ था।

उर्विता प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी संदीप रघुनाथराव मोहिते-पाटील द्वारा निर्मित फिल्म ‘धर्मरक्षक महावीर छत्रपति संभाजी महाराज’ के निर्देशक तुषार विजयराव शेलार हैं। एक्शन, बहादुरी से भरा ट्रेलर दर्शकों के लिए एक बेहतरीन विजुअल ट्रीट है। इसका फिल्मांकन और प्रस्तुतीकरण इस फिल्म को ऐतिहासिक लुक दे रहा है। ट्रेलर एका संवाद जंगल में शेर मुट्ठीभर ही होते हैं मगर जंगल में खौफ और राज उन्हीं का चलता है से शुरू होता है। ट्रेलर में घोड़ों और तलवार से जंग का खौफनाक दृश्य, एक्शन, सेट और वीएफएक्स का कमाल दर्शकाें काे राेमांचित कर रहा है। इन दृश्यों के बैकग्राउंड में फ़िल्म का टाइटल सॉन्ग ‘शेर संभाजी हमारे’ चल रहा होता है, जो ऊर्जा और हौसले से भरपूर है, बजता।

छत्रपति संभाजी महाराज की जयघोष के साथ 2 मिनट और 36 सेकंड के इस ट्रेलर में एक संवाद, जब धर्म और गाय पर संकट आता है तो मराठा तलवार उठाता है, काे लाेग खूब पसंद कर रहे हैं। छत्रपति संभाजी महाराज की बहादुरी और बलिदान की गाथा दर्शाती यह फिल्म हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में देश के सिनेमागृहों में 22 नवंबर को रिलीज होगी। इस फ़िल्म में ठाकुर अनूप सिंह, अमृता खानविलकर, किशोरी शाहणे, भार्गवी चिरमुले, राज जुत्शी, प्रदीप रावत, कामेश सावंत जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?