
रानीगंज/ मारवाड़ी युवा मंच की महिला विंग देवी शक्ति की ओर से रानीगंज श्री दुर्गा विद्यालय प्राइमरी स्कूल में लोड सेटिंग की समस्या को देखते हुए एक इनवर्टर प्रदान किया गया देवी शक्ति की प्रमुख स्वीटी लोहिया ने कहा कि विद्यार्थियों को अंधकार में पढ़ाई में असुविधा न हो इसका ध्यान रखते हुए हम लोगों ने स्कूल में एक इनवर्टर दिया है ताकि करंट जाने पर स्कूल प्रकाश मय बना रहे हमेशा उजाला रहे। स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह राठौड़ ने देवी शक्ति के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया एवं कहा कि देवी शक्ति की महिलाएं निरंतर सामाजिक कामों में आगे रहती है। मारवाड़ी युवा मंच के विनीत खंडेलवाल ने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर आज हम लोगों ने अंडाल के अनाथ बाल आश्रम में जाकर उनके साथ कुछ समय बिताया बच्चों को उपहार स्वरूप फल मिठाइयां दी गई एवं उनके साथ खेलकूद करके उनके चेहरे पर खुशियां लाने का प्रयास किया गया। संस्था के सलाहकार राजेश जिंदल ,प्रतीक मोर सहित कई सदस्य गण उपस्थित थे।
