
रानीगंज। छठ पूजा के पावन अवसर पर रानीगंज के 36 नंबर वार्ड में आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी दिव्येंदु भगत के नेतृत्व में तकरीबन डेढ़ सौ श्रद्धालुओं को गेहूं, सुप, साड़ी और अन्य छठ सामग्रियां वितरित की गईं। इस कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक, पार्षद भोला हेला, तृणमूल नेता सदन कुमार सिंह, संदीप भालोटिया, राकेश बिन्द, सनोज सिंह, पिन्टू चंद्र सहित वार्ड के अन्य निवासी भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर दिव्येंदु भगत ने कहा कि छठ आस्था का महापर्व है,और इस पर्व में पूजन सामग्रियों की आवश्यकता होती है। आर्थिक कठिनाइयों के कारण कई परिवार इसे पूरे भाव से नहीं मना पाते हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए, आज करीब डेढ़ सौ श्रद्धालुओं को छठ पूजा की सामग्रियां और साड़ियां वितरित की जा रही हैं, ताकि सभी श्रद्धालु इस पर्व को पूरे जोश के साथ मना सकें। उन्होंने कहा की बंगाल की धरती समरसता की धरती है, यहां हर धर्म और समाज के लोग एकजुट होकर सभी पर्व मनाते हैं। इसी एकता को बनाए रखने के लिए यह आयोजन किया गया है।

