महावीर स्थान सेवा समिति की ओर छठव्रतियों को दिया गया छठ सामग्री

आसनसोल। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा मंगलवार को नहाय खाए से शुरू हो गया है। जिसको लेकर आसनसोल शिल्पांचल का माहौल भक्तिमय हो गया है।
छठ पूजा को देखते हुए आज आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति की तरफ से 251 छठव्रतियों के बीच छठ सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर यहां महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा,आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी,आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू,समाजसेवी सह व्यवसायी शंकर शर्मा, गोविंद शर्मा, सुनील जालान, सियाराम अग्रवाल, वार्ड 44 तृणमूल वार्ड कमेटी अध्यक्ष मुकेश शर्मा, आनंद पारीक, संदीप ड्रोलिया, अभिषेक केडिया, संजय ड्रोलिया, बासुदेव शर्मा, मुकेश पहचान, मनोज जालान, मनीष भगत, मुंशीलाल शर्मा, अक्षय शर्मा, रौनक जालान, प्रकाश अग्रवाल, जितेंद्र प्रसाद सहित तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित थे
मौके पर पूजन सामग्री पाकर छठ व्रतियों के चेहरे खिल उठे हैं, कार्यक्रम की अगुआई कर रहे समिति के सचिव अरुण शर्मा ने जानकारी देते बताया कि, सूर्योपासना का यह महापर्व मानव जीवन में सकारात्मक रूप से आंतरिक ऊर्जा का संचार करता है, ऐसे में आस्था के इस महापर्व छठ में छठ व्रतियों की सेवा व पूजन सामग्री के वितरण से आत्मिक सुख की अनुभूति होती है। मौके निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि समाज के हर सक्षम व्यक्ति को छठ व्रतियों के इस महापर्व में हर संभव सहयोग करना उनका नैतिक कर्तव्य बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष अरुण शर्मा समाज के लोगों के सहयोग से यह महान कार्य को सफल करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?