
कोलकाता । ब्रह्ममयी काली मन्दिर, नोआपाड़ा में देवी काली पूजा में हजारों श्रद्धालु भक्ति भाव से शामिल हुए । महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंद महाराज के मार्गदर्शन में देवी काली पूजा में समाज के नागरिकों ने पूजा – अर्चना की । महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंद महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा पश्चिम बंगाल में दीपावली पर्व काली पूजा के साथ मनाया जाता है। यह पर्व प्रकाश के त्योहार के साथ शक्ति की देवी मां काली की आराधना का पर्व भी है । देवी काली की पूजा करने से भक्त को सुख-शान्ति एवम् शक्ति मिलती है और उसके शत्रुओं का नाश होता है । काली पूजा से घर और परिवार से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, सकारात्मक ऊर्जा मिलती है ।
