कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पार्क सर्कस में स्थित पोर्ट डिवीजन के डीसीपी दफ्तर के पास पार्क सर्कस मैदान में एक युवक की खून से लथपथ लाश बरामद हुई है। मृतक की पहचान 25 साल के शाहनवाज फरीद के तौर पर हुई है। परिवार ने आरोप लगाया है कि बुधवार शाम के समय उसके दो दोस्तों ने फोन कर घर से बुलाया था। बाद में उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ जा रहा था। घर वालों ने तलाश शुरू कर दी थी तभी देर रात पता चला कि पार्क सर्कस मैदान के पास वह खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। तुरंत घरवाले वहां पहुंचे और उसे उठाकर चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि जो दोनों दोस्त उसे बुलाकर ले गए थे संभवत उन्हीं में से किसी ने मौत के घाट उतारा है। गुरुवार को बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने दोनों दोस्तों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के गुंडा दमन शाखा के अधिकारियों ने भी जांच पड़ताल शुरू की