लक्ष्मीनारायण मन्दिर में अन्नकूट महोत्सव

कोलकाता । श्री अग्रसेन स्मृति भवन अंतर्गत श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर में अन्नकूट महोत्सव भक्ति भाव से मनाया गया । संस्था के सचिव प्रभुदयाल केशान, संयुक्त – सचिव ओम प्रकाश रुईया, उप – सचिव सीताराम जालान, सुरेन्द्र चमड़िया ने बताया दीपावली के ज्योतिर्मय आलोक में श्रद्धालु भक्तों के जीवन में सुख – शान्ति की मंगलकामना के साथ मन्दिर के ट्रस्टी अरुण चूड़ीवाल, विश्वनाथ सेक्सरिया, ब्रह्मानंद अग्रवाल, ओमप्रकाश हरलालका, प्रभुदयाल अग्रवाल एवम् पदाधिकारियों ने सभी भक्तों को शुभकामना दी । मन्दिर में हजारों श्रद्धालु भक्तों ने आस्था से पूजा – अर्चना की । किशन केडिया, बालचन्द हरलालका, दीनदयाल धनानिया, राजीव अग्रवाल, जुगल पोद्दार, मालीराम अग्रवाल एवम कार्यकर्ता महोत्सव को सफल बनाने में सक्रिय रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?