कोलकाता । श्री सिद्धिविनायक देवस्थानम में दीपावली पूजन, भाई दूज, अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर धनतेरस से प्रतिदिन अलौकिक, मनमोहक श्रृंगार का अवलोकन कर दर्शनार्थी श्रद्धालु भाव विभोर हो गये । सुशील गोयनका ने बताया सनातन हिंदू धर्म में दीपावली प्रमुख पर्व है जिसे भारत में उत्साह के साथ मनाया जाता है, भगवान श्री गणेश – महालक्ष्मी देवी की पूजा की जाती है । भजनों की अमृत वर्षा से भक्तिमय वातावरण में सभी आनन्दित हैं । अन्नकूट उत्सव में श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया । समाजसेवी राधेश्याम गोयनका, राधेश्याम अग्रवाल, उषा अग्रवाल, सरोज गोयनका, सुशील गोयनका, राजकुमार गोयनका, बनवारीलाल चौधरी, सुभाष मुरारका, प्रदीप नैयर, देवकीनंदन गुप्ता, राजकुमार कटारुका एवम् कार्यकर्ता सक्रिय हैं । 3 नवम्बर को भैया दूज उत्सव मनाया जायेगा ।