जामुड़िया। छठ पूजा को लेकर घाटों की साफ-सफाई के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए होने वाली व्यवस्था को लेकर विधायक हरेराम सिंह ने छठघाट का दौरा किया। आस्था का महापर्व छठ पूजा में अब कुछ ही दिन बचे हुए है। इसे लेकर अभी से ही सभी छठघाटो पर तैयारिया शुरू कर दी गई। ताकि आने वाले सभी छठव्रतीयो को किसी प्रकार कि कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो। इसी को देखते हुए जामुड़िया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह ने गुरुवार को आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरों एक अन्तर्गत वार्ड संख्या सात इलाके में स्थित दमोदरपुर एवं वार्ड संख्या एक के बोरिंग डागा इन दोनों घाटो का दौरा किया। इस दौरान सभी घाटों पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी साफ-सफाई कि तैयारीयों जोरो शोरो से आरंभ कर दी गई है। जामूडयिा विधानसभा क्षेत्र के अधीन जितने भी छठघाट तालाब है। उन सभी घाटों पर घास छोटे बड़े जंगल झाड़ एवं सभी छठव्रतीयो के आने जाने वाले रास्तों पर साफ सफाई का कार्य आरंभ किया गया। इसके बाद सभी घाटों पर बिलिचिग पाउडर का छिडकाव रास्ते पर लाईट एवं सभी घाटों पर पानी टंकी की व्यवस्था उपलब्ध होगी। इस मौके पर जामुड़िया बोरों एक चेयरमेन शेख शानदार असिस्टेंट इन्जीनियर अपरेश बाबू एक नम्बर वार्ड पार्षद मिरदुल चक्रवर्ती सहित अन्य उपस्थित रहे।