कोलकाता । पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तीसरी बार सरकार गठन के मौके पर गुरुवार से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर बड़े पैमाने पर जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि गुरुवार को ही पार्टी के नए दफ्तर का उद्घाटन होगा जहां से जनता से जुड़ी कई योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी। इसके बाद वह पार्टी नेताओं को नए सिरे से जनसंपर्क का भी निर्देश देंगी। इधर भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी गुरुवार को बंगाल दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले वह बीएसएफ के कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं। बीएसएफ के प्रवक्ता रवि रंजन ने बुधवार शाम बताया कि गृहमंत्री, गुरुवार को दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, बीएसएफ के दौरे पर आएंगे। इस दौरे के दौरान शाह सुंदरबन के जलीय इलाके में तैनात बीएसएफ की छह आधुनिक फ्लोटिंग बीओपी सतलुज, नर्मदा, कावेरी, गंगा, साबरमती, कृष्णा एवं बोट एम्बुलेंस का बीओपी हिंगलगंज पहुंच कर उद्घाटन करेंगे। फ्लोटिंग बीओपी के उद्घाटन के बाद शाह बीओपी हरदासपुर में स्थित मैत्री संग्रहालय(म्यूजियम) का भी उद्घाटन करेंगे।
बीएसएफ द्वारा बांग्लादेश एवं पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी एवं सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है एवं सरकार इस बात पर जोर दे रही है वहां पर आधुनिक उपकरण मुहैया कराई जाए। गृह मंत्रालय इस बात पर भी जोर दे रहा है कि हमारी सरहदों पर जितनी भी बीओपी जो कि बांग्लादेश और पाकिस्तान से लगती है, उन्हें निगरानी के लिए आधुनिक उपकरण प्रदान कर निगरानी और सीमा सुरक्षा को पुख्ता किया जाए। पश्चिम बंगाल के सुंदरबन के दुर्गम इलाके में सीमा सुरक्षा बल की निगरानी को बढ़ाने तथा इसे और अधिक मजबूती प्रदान करने की लिए फ्लोटिंग बीओपी की संख्या बढ़ाई गई है। इसके अतिरिक्त सुंदरबन के इस दुर्गम इलाके में चिकित्सा प्रदान करने के लिए बोट एम्बुलेंस की भी शुरुआत की जा रही हैं जो साहेब खली से शमशेर नगर तक के इलाके में सेवा प्रदान करेगा। मुक्ति संग्राम 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में बीएसएफ की वीरता को आम जनमानस से अवगत कराने के लिए मैत्री संग्रहालय की स्थापना की गयी है।
अमित शाह के इस दौरे के दौरान सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह, योगेश बहादुर खुरानिया और डॉ अतुल फुलझेले (महानिरीक्षक दक्षिण बंगाल फ्रंटियर) उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के बाद खबर है कि अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के साथ कोलकाता में बैठक कर सकते हैं। हालांकि इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है।