
बराकर।पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 67 स्थित बराकर के बेगुनिया ओल्ड जिटी रोड डायमंड ग्राउंड छठ घाट की साफ सफाई से लेकर बरसात के कारण बने जगह -जगह गढों की मिट्टी से भराई की काम तृणमूल वार्ड पार्षद टुंपा चौधरी के नेतृत्व मे सोमवार को की गई, टुंपा चौधरी ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आस्था के महा पर्व छठ पूजा उनके इलाके मे काफी धूम -धाम से मनाया जा रहा है, ऐसे मे इस त्योहार के दौरान छठ ब्रतियों को किसी तरह की कोई दिक्क़त या समस्या ना हो, उसके किये छठ घाटों की साफ -सफाई करवाई गई है, इसके अलावा छठ घाटों व घाटों पर जाने के लिये इस्तेमाल होने वाली सड़कों मे बने इधर -उधर गड्ढों की मिट्टी से भराई भी की गई है, उन्होने यह भी कहा की इन घाटों की साज -सजावट का कार्य से लेकर जगह -जगह लाईट का वेवस्था भी निगम के द्वारा करवाई जाती है, उन्होने कहा इस दौरान छठ घाट पर किसी तरह की घटना और दुर्घटना ना हो जाए उसके लिये सुरक्षा की भी पुख्ता वेवस्था की जाती है, जिसकी तैयारियां भी जोर -सोर से चल रही है
