
कोलकाता । शारदीय नवरात्र के समापन के अवसर पर हिन्दू महासभा सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा गिरीश पार्क (विवेकानंद रोड) में देवी दुर्गा की प्रतिमा की विदाई के पूर्व पूजा मण्डप में सिंदूर उत्सव का आयोजन किया गया । विजय मेहरा ने बताया इस पारम्परिक उत्सव में शामिल भक्तों ने विसर्जन के समय नम आंखों से प्रतिमा की विदाई इन आशाओं के साथ की कि देवी दुर्गा आने वाले वर्ष 2025 में फिर पूजा मंडप को सुशोभित करेंगी एवं श्रद्धालु भक्तों के जीवन में सुख – शान्ति का आशीर्वाद देकर कृपा करेंगी । समिति के अध्यक्ष पार्षद राजेश सिन्हा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन प्रसाद का वितरण श्रद्धालु भक्तों में किया गया । मुकेश मेहरा, उमाशंकर कपूर, डॉ. श्यामल घोष, नरेश मेहरा, राजेश शर्मा, राजू ढांढनिया, संजीव अग्रवाल, चेतन जैन, राकेश मेहरा, कन्हैया खन्ना, शैलेश मेहरा, प्रीति खन्ना, सीमा मेहरोत्रा, शिखा नाथानी, अंजू ढांढनिया, अनीता कपूर, गीता दुबे, स्वाति कौर, विनीता टिबडेवाल, राज खंडेलवाल, रम्भा सिंह, जसमिंदर कौर एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे । समिति के उपाध्यक्ष मुकेश मेहरा ने सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।
