कोलकाता। अंतर्रास्ट्रीय अभ्युदय संस्था जो साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में विश्व भर में कार्य करती है उसका चतुर्थ वार्षिक अधिवेशन कोलकाता में 9 एवं 10 नवम्बर को होना निश्चित है कार्यक्रम में संस्था की ओर से ग्यारह सम्मान दिए जाएंगे जिनकी घोषणा अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक डॉ इंदु झुनझुनवाला ने की।
डॉ इंदु झुनझुनवाला ने बताया कि संस्था की पुरस्कार समिति ने अपनी बैठक में कला, साहित्य, शिक्षा, भाषा, समाज आदि क्षेत्रों में सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को वर्ष 2023-24 में सम्मान प्रदान करने की घोषणा कर दी हैं । ये अंतरराष्ट्रीय सम्मान इस बार कोलकता में 9-10 नवम्बर को आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह में विद्वानों और शिक्षाविदों के करकमलों से प्रदान किये जाएंगे ।
अंतरराष्ट्रीय अभ्युदय संस्था ने इस वर्ष उल्लेखनीय योगदान के लिए 11 पुरस्कारों की घोषणा की है ।
इन पुरस्कारों की चर्चा करते हुए डॉ झुनझुनवाला ने बताया कि “अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय शलाका सम्मान” साहित्य – समाज -संस्कृति क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान हेतु दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ पूरन चन्द टण्डन को प्रदान किया जाएगा। भारतीय संगीत, नृत्य, पारंपरिक, लोक कला, भारतीय चित्रकला, भारतीय शिल्पकला, रंगमंच के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ. अनिता मेहता, महाराष्ट्र को “अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय लक्ष्मी मनोहरी देवी ललित कला सम्मान” प्रदान किया जाएगा।
“अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय श्यामसुंदर झुनझुनवाला शिक्षक सम्मान” हिंदी एवं संस्कृत के शिक्षण क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु डॉ. नवीनचंद्र लोहानी, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, अधिष्ठाता, कला संकाय और हिंदी विभाग के अध्यक्ष को प्रदान किया जाएगा ।
“अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय राजकुमार चौधरी राष्ट्रसेवा सम्मान” शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक सेवा क्षेत्र में राष्ट्रसेवा करने वाले श्री विश्वम्भर नेवर, कोलकता, को दिया जाएगा । साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में श्रेष्ठ सृजन और अनवरत पठन-पाठन के लिए जोधपुर के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ हरीदास व्यास को प्रदान किया जाएगा ।
इसी तरह “अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय अजित कुमार जैन मानव सेवा सम्मान शिक्षा, मानव सेवा के लिए डॉ . आनंद मूर्ति, असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग, कालेज ऑफ कामर्स, आर्ट्स एवं साइंस,पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को पिछले पांच दशकों से दिव्यांग जनों की सेवा में समर्पण हेतु दिया जाएगा ।
“अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय अक्कमहादेवी महिला प्रेरणा सम्मान” शिक्षा, साहित्य, व्यापार, नवोन्मेष, सामाजिक सेवा में उद्यत महिलाओं की सेवा के लिए प्रदान किया जाता है । इस बार यह सम्मान डॉ . सोमा बन्धोपाध्याय, कुलपति, बाबासाहब अम्बेडकर विश्वविद्यालय, कोलकाता को प्रदान किया जाएगा ।
श्रीमती किरण सेठी, सब इन्स्पेक्टर, दिल्ली पुलिस, दिल्ली और डॉ. मीरा जैन, उज्जैन, को 30 वर्षों से निरंत समाज व देश हित से संबंधित उत्कृष्ट लेखन के लिए सम्मानित किया जाएगा ।
“अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय नीरज कुमार अवस्थी बाल साहित्य सम्मान” श्रेष्ठ बाल साहित्य क्षेत्र में योगदान हेतु वरिष्ठ साहित्यकार और शिक्षाविद डॉ लता अग्रवाल ’तुलजा’, शोलापुर, महाराष्ट्र को प्रदान किया जाएगा ।
“अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय भाषा सेतु सम्मान” अहिंदी भाषी व्यक्ति को हिंदी के प्रचार-प्रसार, हिंदी के अध्ययन – अध्यापन, अनुवाद कार्य, प्रकाशन हेतु प्रदान किया जाता है । यह सम्मान डॉ प्रभाकरन हेब्बार इल्लत, प्रोफ़ेसर, हिंदी विभाग, कालिकट विश्वविद्यालय, केरल को प्रदान किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इसी सम्मान समारोह में संस्था प्रतिवर्ष “अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय श्रेष्ठ शाखा सम्मान” भी प्रदान करती है । यह सम्मान अभ्युदय की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली सक्रिय संस्था को दिया जाता है । इस बार श्रेष्ठ शाखा का यह सम्मान अभ्युदय की कोलकता शाखा को उसकी अनवरत सक्रियता और श्रेष्ठ गुणवत्ता के लिए प्रदान किया जाएगा ।
इस समारोह में अभ्युदय संस्था की प्रत्येक शाखा में से एक सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता सदस्य को भी उनकी उत्तम सेवाओं के लिए सम्मान प्रदान किया जाएगा ।
