
रानीगंज । रानीगंज के डालपट्टी मोड़ स्थित सोलोआना दुर्गा मंदिर में 128वें वर्ष के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता, रानीगंज बोरो दो के चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा,टीएमसी टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव, वार्ड पार्षद नेहा साव,मनोज केसरी,पूजा कमेटी के अध्यक्ष तपन चक्रवर्ती, सचिव गोपाल आचार्य समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। पूजा पंडाल का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया गया। इस दौरान सोलोआना दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष तपन चक्रवर्ती ने बताया कि इस पूजा का यह 128वां वर्ष है, और इस बार भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी पूजा के बाद जो पहला बुधवार होगा, उसी दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होगा। सचिव गोपाल आचार्य ने पूजा की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रानीगंज ही नहीं, बल्कि जामुड़िया,उखड़ा और अन्य आसपास के इलाकों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में मां के दर्शन के लिए आते हैं। पिछले 128 वर्षों से यहां मां दुर्गा की पूजा की जा रही है और इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई गई है।
