
दुर्गापुर। देश और समाज को समर्पित दुर्गापुर – आसनसोल भोजपुरी मंच द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्याऊ सह राहत सेवा शिविर का उद्घाटन आज बुधवार को बेनाचिति स्थित आनंद गोपाल मुखर्जी सरणी नाचन रोड पर ओल्ड अनुराधा सिनेमा हॉल के पास संपन्न हुआ। मंच के इस नेक काम को सभी अतिथियों ने भरपुर सराहना की। राहत सेवा शिविर का यह पंद्रहवां साल है। उद्घाटन समारोह में दुर्गापुर नगर निगम के पूर्व मेयर , पूर्व विधायक सह पूर्व जिलाध्यक्ष तृणमूल कांग्रेस अपूर्व मुखोपाध्याय , वर्दवान जिलाध्यक्ष महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सह वरिष्ठ शिक्षिका असीमा मुखोपाध्याय , दुर्गापुर दो नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष उज्जवल मुखोपाध्याय , दुर्गापुर नगर निगम प्रशासकीय बोर्ड मेंबर धर्मेंद्र यादव , राखी तिवारी , दुर्गापुर तृणमूल कांग्रेस के युवा प्रेसिडेंट राजू सिंह , विशिष्ट ट्रेड यूनियन नेता सह पूर्व पार्षद प्रभात चटर्जी , दुर्गापुर हिन्दी भाषा मंच के समन्वयक जेपीएन ओझा , दुर्गापुर जन सेवा विकास मंच के विनोद यादव , भारतीय हिन्दी हाई स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक डॉ.अनिल कुमार पाण्डेय , प्रोफेसर मकेश्वर यादव , दुर्गापुर ट्राफिक आफिसर अली रेजा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।मंच के प्रेसिडेंट डॉ.सत्यदेव ओझा ने सभी का स्वागत किया। मंच के महासचिव विपिन कुमार और वरिष्ठ कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद , अशोक वर्मा , रविन्द्र वर्मा , शिव शंकर प्रसाद, प्रभुनाथ साव आदी ने उद्घाटन समारोह को सफल बनाने में सहयोग किया। राहत सेवा शिविर विजया दशमी तक चलेगा।
