वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय श्री महेंद्र कुमार जी दुबे की चतुर्थ पुण्यतिथि पर स्मृति सम्मान समारोह सेनानायक जनरल रंजीत सिंह होगे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि

 

वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय श्री महेंद्र कुमार जी दुबे की चतुर्थ पुण्यतिथि पर स्मृति सम्मान समारोह

 

महानुभाव

देश के आर्थिक राजधानी मुंबई की ख्यातिलब्ध राष्ट्रीय संस्था साहित्यनामा सामाजिक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्था द्वारा आगामी सत्र में होने वाला राष्ट्रीय सम्मान कार्यक्रम सेना के सेना नायक एवं सम्माननीय जनरल रंजीत सिंह जी के हाथों से सम्मान प्रदत्त देना निश्चित हुआ है । यह सम्मान ख्यातिलब्ध साहित्यनामा के महेंद्र कुमार दुबे जी की स्मृति में देश के कलाकारों , सेना के जांबाज सिपाहियों , लेखिकाओं एवं पत्रकारों को सम्मानित प्रदत्त किया जाता रहा है ।
जूरी कमीटी की सहमति ने नामों की सूची जारी की है :-
1.मध्यप्रदेश से मध्यप्रदेश गान के रचयिता एवं राज्य मंत्री का विशेष दर्जा प्राप्त एवं दशकों राष्ट्रीय सम्मानों से विभूषित दैनिक भास्कर समाचार पत्र के वरिष्ठ सम्पादक श्री महेश श्रीवास्तव जी का नाम राष्ट्रीय राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित करना निश्चित हुआ है ।
2.मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की एडिटर-इन-चीफ एवं ब्लागर लेखिका श्रीमती आरती शर्मा जी ।
3 सेना नायक कर्नल एच के दुबे
4 सांसद सदस्य एवं किसान मोर्चा के अधिकारी श्री दर्शन सिंह चौधरी जी ।
5 वरिष्ठ पत्रकार , समाजसेवी कुमार पार्थसारथी जी , मुंबई ।
6 लिटरेरी जनरल सरिता कुमार , दिल्ली एनसीआर
7 समर्थ सहारा भोपाल न्यूज़ चैनल के हेड चीफ़ इन एडिटर चंद्र मोहन दुबे जी ।
8 ख्यातिलब्ध पत्रकार एवं ब्लागर श्रीमती अनुपमा सिंह ।
9 देशबंधु समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ़ एवं राजनैतिक संपादक श्री खिलावन चंद्राकर जी ।
10 बुंदेलखंड एक्सप्रेस के चीफ़ इन एडिटर श्री मनोज तिवारी जी , सागर जिला।
11 जी न्यूज़ की एंकर एवं सुप्रसिद्ध पत्रकार श्रीमती श्रद्धा जैन जी ।
12 राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक हिन्दुस्तान के ब्यूरो चीफ़ श्री गोपाल सेकरवार जी ।
13 कवयित्री अंजलि गुप्ता जी , शिवपुरी।
14 न्यूज़ पेपर फॉर इंडिया चीफ़ इन एडिटर कोलकाता सारांश समाचार संपादक श्री मधुसूदन शर्मा जी ।
15 ख्यातिलब्ध कवयित्री रूचि चतुर्वेदी जी , उत्तर प्रदेश।
16 कवयित्री अंकित तिवारी जी , उत्तर प्रदेश ।
17 समय जगत श्री महेश नागर जी , भोपाल ।
18 वरिष्ठ पत्रकार सागर श्रवण त्रिपाठी जी ।
19 श्री राकेश बाबू
20 चीफ़ इन एडिटर श्रवण पवार जी , खातेगांव ।
21 ख्यातिलब्ध कवयित्री एवं लेखिका कीर्ति वर्मा जी ।
22 कवयित्री दीपिका कटरे पोरे जी , महाराष्ट्र ।
23 मध्यप्रदेश जन सम्पर्क सचिवालय के जन सम्पर्क अधिकारी श्रीमती रश्मि देशमुख जी ।
24 समाजसेवी सलाउद्दीन सादाब जी ।
25 विधानसभा अध्यक्ष श्री सीता शरण शर्मा जी ।
26 वरिष्ठ पत्रकार भारत शर्मा जी , भोपाल ।
27 श्री आशीष मालवीय जी , नर्मदा पुरम ।
28 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

29 श्री नितिन श्रीवास जी , छावनी परिषद , पचमढ़ी ।
30 आई बी सी न्यूज़ 24 अंकित रजत जी ।
31 श्री संतोष यादव जी
32 प्रधानाचार्य रूप नारायण श्रीवास जी , पचमढ़ी ।
33 आई टी ई एस मुख्य अधिकारी श्री राहुल गाजगिरे जी
33 श्री सूरज राजपूत जी एडिटर इन चीफ , बोलता शब्द
34 वरिष्ठ पत्रकार श्री भुवेश सेंगर जी ।
35 समाजसेवी श्री आधार सिंह चौधरी जी ।
36 समाजसेवी श्री शिशुपाल चौधरी जी ।
37 समाजसेविका श्रीमती अंकिता चौधरी जी ।
38 वरिष्ठ पत्रकार श्री संत चरण साहु जी
39 वरिष्ठ पत्रकार रिजनल मैनेजर
40 समाजसेवी श्री राजीव कनौजिया जी ।
41 पत्रकार मुकेश वर्मा जी
42 कवयित्री श्रीमती नेहा शर्मा विदिशा जी ।

नोट :- जूरी कमीटी की सहमति से जो नाम छूट गया है उन्हें आगामी सत्र में सम्मानित किया जाना सुनिश्चित किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?