
जामुड़िया। जामुड़िया के चांदा मोड़ इलाके स्थित आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल न सिर्फ बच्चों के शिक्षा के प्रति गंभीर है बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भी आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल के संस्थापक सचिन राय डायरेक्टर मीता राय और डायरेक्टर गौरव राय तथा इस स्कूल का पूरा प्रबंधन सक्रिय रहता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देते हुए आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल में विभिन्न त्योहारों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इसी क्रम मे आज नवरात्रा के उपलक्ष में आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल में डांडिया का आयोजन किया गया। इस मौके पर डांडिया में विद्यालय के बच्चों ने काफी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। वहीं इस दौरान पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर स्कूल के संस्थापक सचिन राय, डायरेक्टर मीता राय एवं अन्य उपस्थित थे। सचिन राय ने कहा कि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया है। नवरात्रि में डांडिया का विशेष महत्व भी है। यहां आयोजन काफी सफल रहा। बच्चों ने काफी उत्साह के साथ इसमें भागीदारी की,जहां स्कूल के शिक्षक कर्मचारी विद्यार्थी और विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ मिलकर डांडिया उत्सव मनाया यहां पर सभी ने मिलकर नवरात्र के पावन अवसर पर डांडिया खेला और आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल के प्रांगण में एक अविस्मरणीय माहौल का सृजन किया।
