कोलकाता, 3 मई। बड़ाबाजार परमार्थ की ओर से श्रीश्री विश्वशांति मां काली की स्थापना दिवस, अक्षय तृतीय एवं परशुराम जयंती पर भंडारा चौक में महाप्रसाद का आयोजन किया गया। चेयरमैन प्रकाश जाजोदिया, अध्यक्ष संजय मजेजी ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। अरूण गुप्ता, नवीन संगानेरिया, मुन्ना सिंह, भरतराम तिवारी, लालु गौरीसरिया, सुरेश अग्रवाल, लाली छगानी का सहयोग रहा। सचिव नागेश सिंह ने कहा कि 121 वर्ष पूर्व मंदिर की स्थापना की गयी थी। सच्चे मन से जो भी मन्नत लेकर आता है, उसकी मनोकामना पूरी होती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामबाबु शुक्ला, लाला शर्मा, नगीना खैरवार, कुणाल चतुर्वेदी, गुलाब दुबे, पप्पू बंसल, अजय खैरवार, अनिता खैरवार, बिनोद गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, गोपाल ओझा, रूपनारायण देरासरी, पप्पू बंसल, शशांक देरासरी सक्रिय रहे।