
चिरकुंडा। दुर्गापूजा शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर रविवार की संध्या चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।थाना प्रभारी राय ने बताया कि फ्लैग मार्च मुख्य जीटी रोड, तालडांगा, नेहरू रोड, स्टेशन रोड, कुमारधुबी कोलियरी, गोस्वामीपाड़ा, झरियापाड़ा होते हुए वापस थाना पहुँचा । थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा के दौरान लोगों में विश्वास का माहौल पैदा करने के उद्देश्य को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया । कहा कि पुलिस प्रशासन की नजर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर है और उस पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है । फ्लैग मार्च में एसआइ लालजीत उरांव, एसआइ अर्जुन सिंह, एसआइ शशि प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी व काफी संख्या में जवान शामिल थे।
