
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने महिलाओं को दिए दुर्गापूजा के नए वस्त्र
आसनसोल : इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल ने दुर्गा पूजा उत्सव को देखते हुए गरीब महिलाओं में वस्त्र वितरित किए।रविवार को शहर के आश्रम मोड़ इलाके में संस्था की ओर से वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा।उन्होंने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर उत्सव की खुशी सब तक पहुंचनी चाहिए।गरीबों को भी खुशी और हंसी पाने का अधिकार है।यही वजह है कि हम हर त्योहार में उन लोगों के चेहरों पर खुशी और हंसी लाने की कोशिश करते हैं,जो एकदम नीचे तबके से होते हैं।श्री सिन्हा ने सभी महिलाओं का अभिवादन करते हुए उनका आशीर्वाद लिया।उन्होंने जरूरतमंदों को साड़ियां दीं और उनकी मदद का आश्वासन दिया।इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी डॉक्टर सीएन प्रसाद,जावेद इकबाल,अलीशा नाग प्रसाद,संजय दास,दीपक मित्रा,रमाकांत गिरी,अशोक विश्वकर्मा,झुंपा दे,सुशील कुमार सिंह,संजय दास,प्रदीप सिंह आदि उपस्थित थे।एक सौ से ज्यादा महिलाओं को नए वस्त्र दिए गए।
