
जामुड़िया। जामुड़िया के ईसीएल केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी एजेंट कार्यालय के समक्ष शनिवार को केंदा ग्राम बचाओ कमिटी की ओर से प्रदर्शन किया गया।इस दौरान केंदा ग्राम के धसान प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ ईसीएल प्रबंधन द्वारा धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया।।केंदा ग्राम बचाओ कमिटी के पदाधिकारी सह पश्चिम बंग ग्वाला समाज के राज्य अध्यक्ष नयन गोप ने बताया की विगत दो दिनों पहले ईसीएल प्रबंधन के साथ बैठक में जिन बातों पर चर्चा किया गया उससे ईसीएल प्रबंधन पूरी तरह से मुकर रहा है।उन्होंने कहा की कोल इंडिया के 2012 के आरआर पॉलिसी के तहत ग्रामीणों को पुनर्वास करने तथा उचित मुआवजा देना होगी साथ ही सरकार की एलए एक्ट 2013 के नए नियम के तहत सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करनी होगी।उन्होंने कहा की जब तक ईसीएल प्रबंधन ग्रामीणों की समस्या का पूर्ण समाधान नहीं करती है आंदोलन जारी रहेगा।इस दौरान पश्चिम बंग बाउरी समाज शिक्षा समिति के राज्य अध्यक्ष सीमांत बाउरी ने कहा की ईसीएल प्रबंधन से केवल एक ही मांग है की जल्द से जल्द धसान प्रभावित इलाकों का डेमो सर्वे किया जाए।उन्होंने कहा की ईसीएल प्रबंधन केवल ताल बहाना कर ग्रामीणों को बरगला रही है जबकि धसान प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोग दिन रात आतंक में गुजार रहे है।उन्होंने कहा की ईसीएल प्रबंधन पुनर्वास प्रक्रिया में देरी करना चाह रही है जिसके खिलाफ वृहद आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान भुइया समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष सिंटू भुइया ने कहा की भू धसान प्रभावित इलाकों के लोगों के साथ ईसीएल प्रबंधन को बैठक कर समस्याओं को बारीकी से जानना होगा।उन्होंने कहा की केंदा इलाका पूरे ईसीएल में सबसे खतरनाक धसान प्रभावित इलाका है जहां कभी भी कोई अनहोनी हादसा हो सकता है।ऐसे में ईसीएल प्रबंधन की जितना जल्दी हो सके ग्रामीणों को पुनर्वासित करने की व्यवस्था करनी होगी।घेराव प्रदर्शन के दौरान न्यू केंदा कोलियरी एजेंट पी विश्वास,मैनेजर हाजरा को लगभग एक घंटा तक कार्यालय में घेराव कर प्रदर्शन किया गया।इस दौरान केंदा ग्राम बचाओ कमेटी के सीमांतो बाउरी,नयन गोप,सिंटू भुइया,आकाश बाउरी,तापस गोप आदि प्रमुख सहित काफी संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे।
