कोलकाता ; कोलकाता की सुपरिचित सेवा संस्था श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा कोलकाता राम मंदिर के निकट पेट्रोल पंप सेंट्र्रल एवेन्यू में जल प्याऊ का उद्घाटन वार्ड न-25 की पार्षद श्री राजेश कुमार सिन्हा के करकमलो से तथा समिति के प्रधानसचिव श्री बिमल दीवान, उप-सचिव श्री पवन बंसल एवं श्री सुभाष सवालदवाला के उपस्थिति में किया गया। इस प्याऊ का निर्माण समाजसेवी एवं उधेगपति श्री नन्द किशोर पनसारी (रेमनडस-पोदार कोर्ट्) अपने पूर्वजो के स्मृति में अपने आर्थिक सहयोग से किया।इस प्याऊ से राहगीरों को शीतल जल का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता के प्रयास से अपने चिर-परिचित दानदाताओं के आर्थिक सहयोग से कोलकाता महानगर एवं इसके उपनगरीय क्षेत्रों में और भी कई जगहों पर मशीन द्वारा संचालित शीतल जल प्याऊ का निर्माण करने की योजना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के कार्यकर्त्ता जय प्रकाश गुप्ता, मनोज चौधरी, सिद्धार्थ अग्रवाल, पियूष जैपुरिया, शशि बैध, बिनोद अग्रवाल, सुशिल जोशी, राजगीर सिंह , उमा शंकर जोशी, अनु मिस्रा, बनवारी गुप्ता, दिनेश खेमका, आदि की उपस्थिती एवं सहयोग रहा।
