दो मई : शुभेंदु ने ममता को याद दिलाई हार, खुद पर हुए हमले का भी किया जिक्र

 

कोलकाता । बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम की पहली बरसी पर जश्न मना रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने उनकी हार याद दिला कर तंज कसा है। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा मिले नंदीग्राम से जीत का अपना प्रमाण पत्र ट्विटर पर डाला है और उस दिन खुद पर हुए हमले का वीडियो भी डाल कर कहा है कि यहां बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच भगवान की कृपा से उनकी जान बची है।

जीत का प्रमाण पत्र ट्विटर पर डालते हुए शुभेंदु अधिकारी ने तीन ट्वीट किया है। पहले में उन्होंने नंदीग्राम के लोगों को ममता बनर्जी के खिलाफ जीत दिलाने के लिए आभार जताया है। उन्होंने लिखा है, “प्रणाम नंदीग्राम। पिछले विधानसभा चुनाव में हमारे ऊपर विश्वास और भरोसा रखने के लिए नंदी ग्रामवासियों को असंख्य धन्यवाद। नंदीग्राम के चतुर्मुखी विकास के लिए काम करना ही मेरा संकल्प है। इस जीत ने भविष्य में बड़ी लड़ाई के लिए मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है और दृढ़ प्रतिज्ञ भी किया है।”
अपने ट्वीट में उन्होंने नंदीग्राम में चुनाव परिणाम वाले दिन यानी दो मई को चुनाव आयोग की ओर से जीत का प्रमाण पत्र लेने जाते समय खुद पर हुए हमले का वीडियो साझा किया है। साथ ही जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए अंसार शेख का जिक्र करते हुए कहा है कि तृणमूल की ओर से अंसार के गिरोह ने उन पर ईंट पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया था।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “मां दुर्गा के आशीर्वाद से आज जिंदा हूं। पिछले साल आज ही के दिन हल्दिया में जीत का प्रमाण पत्र लेते जाते समय तृणमूल के अपराधी अंसार शेख के दल बल ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया था जिसमें जान का संकट छाया हुआ था। भगवान राम और हनुमान जी की असीम कृपा से जिंदा लौटा था।”
उल्लेखनीय है कि नंदीग्राम के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर ममता बनर्जी खड़ी थीं जबकि अधिकारी ने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर 1900 से अधिक वोटों से उन्हें मात दी थी। ममता बनर्जी आज तक इस हार को लेकर मतगणना में धांधली का दावा करती रहती हैं जिस पर भाजपा कहती है कि बनर्जी अपनी हार स्वीकार नहीं कर सकी हैं। माना जा रहा है कि जीत का प्रमाण पत्र ट्विटर पर डालकर शुभेंदु ने एक बार फिर उनकी हार के जख्मों को कुरेदने की कोशिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?