
आसनसोल:प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ।ज्ञात हो कि शहर के बस्तीन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में प्रेस क्लब का चुनाव हुआ।चुनाव के बाद नई कमिटी का ऐलान किया गया।नई कमिटी में अध्यक्ष रवींद्र पसारी और कार्यकारी अध्यक्ष सतीश चंद्र को चुना गया,जबकि उपाध्यक्ष के रूप में सज्जन पारीक,मोहम्मद खुर्शीद आलम,संजय दास,प्रशांत सुर,रंजित राम और चंदन कुंडू चुने गए।संजय सिन्हा को पुनः महासचिव के रूप में चुन लिया गया।संयुक्त सचिव शंभू अग्रवाल,वसीम खान,अंजन दे,विश्वजीत मंडल,सौरव पसारी और अमित सिंह चुने गए। पीआरओ के तौर पर सौरव शर्मा और विश्वजीत मंडल का चुनाव हुआ,जबकि कोषाध्यक्ष चुने गए विकास सतीश चंद्र और सह कोषाध्यक्ष दिव्यांशु अग्रवाल।महासचिव संजय सिन्हा ने बताया कि भविष्य में कमिटी का विस्तार भी किया जाएगा।अतिथि के तौर पर उपस्थित थे ऋषिकेश सिंह और आशीष गुप्ता।ज्ञात हो कि प्रेस क्लब की तरफ से प्रत्येक वर्ष की तरह शारद सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।इसकी तैयारियों पर भी चर्चा हुई।
