
कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने गौरवान्वित माहेश्वरी व्हाट्सएप ग्रुप के सहयोग से सेवा शिविर में 101 नागरिकों की आँख में मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन किया । शिविर की उद्घाटनकर्ता कविता सादानी, समारोह अध्यक्ष बृजमोहन मूंधड़ा, प्रमुख अतिथि सविता सोनी, अशोक डागा, नरेन्द्र बागड़ी, गोवर्धन दास डागा एवम अतिथियों का स्वागत नागरिक स्वास्थ्य संघ के मैनेजिंग ट्रस्टी सुरेन्द्र अग्रवाल, सचिव विकासचंद चांडक, आलोक दमानी, लक्ष्मी कुमार बियानी, बिमल बालासिया एवम कार्यकर्ताओं ने किया । सुरेन्द्र अग्रवाल ने कहा सन 1951 में स्थापित नागरिक स्वास्थ्य संघ ने अब तक 83 हजार से अधिक नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति प्रदान की है । संघ नेत्रालय में वर्तमान में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम अत्याधुनिक तकनीक, फेको सर्जरी से रोगियों के नेत्र में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर रही है । सभी अतिथियों ने नागरिक स्वास्थ्य संघ के कार्यकर्ताओं के सेवाकार्यों की सराहना की तथा नागरिक स्वास्थ्य संघ की निरन्तर प्रगति के लिये शुभकामना दी । मदनमोहन दमानी, गोवर्धन मूंधड़ा, अशोक दुजारी, महेश आचार्य, राजकुमार कोठारी एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।
