पुरुलिया : रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 20893 (टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन आद्रा मंडल के चांडिल और बोकारो स्टेशनों पर ठहरेगी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर चांडिल और बोकारो स्टेशनों पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां चांडिल में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा बोकारो स्टेशन पर सांसद धनबाद ढुलू महतो और बोकारो विधायक बिरंची नारायण के प्रतिनिधि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों ही स्टेशनो पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें स्काउट एंड गाइड एवं विभिन्न विद्यालयों के विधार्थियो की मनोरंजक प्रस्तुतियों ने आयोजन को विशेष बनाया। चंडील तथा बोकारो स्टेशन के आस पास के विभिन्न विद्यालयों में “रेलवे के विकास में इंजीनिरिंग का योगदान” विषय पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसके विजेताओं को अपर मंडल रेल प्रबंधक आद्रा खागेंद्र नाथ घोष ने बोकारो में तथा अतिथिगण द्वारा चांडील में पुरस्कृत किया गया। दोनों स्टेशनों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित नागरिकों और छात्रों की उपस्थिति में वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत हुआ।
रेलवे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे की यात्रा के लिए रवाना किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आद्रा खागेंद्र नाथ घोष, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास कुमार, अन्य रेलवे अधिकारी, प्रेस और मीडिया के प्रतिनिधि तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।