कोलकाता । पश्चिम बंगाल सरकार ने नया हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड (डब्ल्यूबीएचआरबी) बनाया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को इस बारे में जारी निर्देशों के मुताबिक डॉ सुदीप रॉय को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि मेंबर के तौर पर डॉक्टर सुब्रत मित्रा, सैवाल साहा, मौली गांगुली, दीपक साहा, डॉ तुषार सील और रिजाउल करीम को शामिल किया गया है।
दरअसल पुराने मेडिकल नियुक्ति बोर्ड पर लगातार नियुक्ति में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे जिसे लेकर ममता सरकार सवालों के घेरे में थी। इसके बाद अब गुरुवार को नया बोर्ड गठित किया गया है। इसमें भी रिजाउल करीम को शामिल कर विवाद खड़ा कर दिया गया है क्योंकि उन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप पहले ही लग चुके हैं।