रानीगंज/ प्रतिष्ठित आसनसोल क्लब के मैनेजिंग कमेटी के चुनाव को लेकर गहमागहमी चल रही है। 21 सितंबर को चुनाव है सुबह 11:30 से लेकर शाम 5:00 तक आसनसोल क्लब के सदस्य मतदान करेंगे एवं उसी दिन वोटो की गिनती हो जाएगी एवं विजयी प्रत्याशी की घोषणा भी हो जाएगी। आसनसोल क्लब में कुल 769 सदस्य हैं। 4 वर्षों से अध्यक्ष के रूप में सोमनाथ विशवाल द्वारा क्लब में एक नई विशाल बिल्डिंग का निर्माण किया गया जिसका उद्घाटन 13 सितंबर को होगा। अध्यक्ष पद के लिए सोमनाथ बिसवाल एवं सरदार अमरजीत सिंह बरारा अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रसार में लगे हुए हैं अंग्रेजों के जमाने का यह क्लब बकुडा बर्दवान पुरुलिया बीरभूम जिले एवं धनबाद का सबसे प्राचीन एवं नामी क्लब है। सन 1919 में क्लब की स्थापना हुई थी । अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सोमनाथ बिसवाल पिछले 4 वर्षों से लगातार अध्यक्ष पद पर है एवं क्लब का चौथा विकास का काम उन्होंने किया है सोमनाथ विशवाल ने पत्रकारों को बतलाया कि उनके चार वर्षो के कार्यकाल में आसनसोल क्लब का चौतरफा विकास का काम हुआ है अभी भी लगातार काम चल रहा है उन्होंने सदस्यों से अनुरोध किया कि 2 वर्ष का समय मुझे और दिया जाए ताकि आसनसोल क्लब को पश्चिम बंगाल का सर्वश्रेष्ठ क्लब सबसे बेहतर क्लब का रूप दे सकूं इसी को लेकर लगातार काम चल भी रहा है। उनका समर्थन में भारी संख्या में सदस्यों का झुकाव देखा जा रहा है इसका मुख्य कारण उनके चार वर्ष के कार्यकाल में आसनसोल क्लब का काफी विकास का काम हुआ है। वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष पद के लिए सरदार अमरजीत सिंह भरारा भी अपने पक्ष में सदस्यों को वोट देने की अपील कर रहे हैं आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में प्रधान के रूप में अपनी सेवा विगत कुछ वर्षों से दे रहे हैं।