मैथन ; मैथन में कोलकाता आर जी कर मेडिकल कॉलेज की पीड़िता महिला डॉक्टर मौमिता देवनाथ को इंसाफ दिलाने एवं देश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ मैथन नागरिक समाज के बैनर तले एक जुटता दिखाते हुए डीवीसी बी पी नियोगी अस्पताल से काली पहाड़ी मोड़ करीब दो किलोमीटर तक मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में डीवीसी अस्पताल के डॉक्टर, नर्स तथा कई सामाजिक एवं महिला संगठनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डीवीसी अस्पताल के कर्मचारी दीपा विश्वास ने किया । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महिलाओं पर अत्याचार बंद करो, मौमिता हत्याकांड में दोषियों को फांसी दो आदि नारे लगा रहे थे। मानव श्रृंखला डीवीसी के बी पी नियोगी अस्पताल से प्रारंभ होते हुए मैथन काली पहाड़ी मोर से लौटकर मेन गेट में समाप्त हुआ तथा वहां एक आम सभा किया गया।
कार्यक्रम में डीवीसी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० यू०कुमार ,डॉ०एस०मल्लिक , डॉ० मानसी भट्टाचार्य, डॉ० रामजी द्विवेदी , नर्सो में इमली जोश , स्वर्ण मयी साहा, रमा शील, तापसी मंडल, प्रानोमिता चंद्र ,अनिंदिता घोष, डीवीसी के पूर्व जी एम रुद्र प्रताप सिंह , पुलक राय, मैथन आदर्श सेवा समिति के सचिव शंकर गांगुली, आई बी झा, सुदामा शर्मा, संजय बाउरी, विपुल मंडल, साधन मंडल, निमाई मंडल, लक्ष्मण शर्मा, मैथन छठ पूजा समिति के सचिव अतनु कुमार, सुमोना लाहिरी, शिक्षिका कृष्णा राय, अनुपमा रॉय,नीतू रंजन, अरुण दत्ता ,कावेरी चटर्जी, मौसमी घोष, महिलाओं की सामाजिक संगठन प्रचेष्ठा के संगठन सचिव संगीता गांगुली ,पूरवी सरकार, सुदीपा दास, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति कीओर से कावेरी अड्डी, सोना चक्रवर्ती, अनीता माहातो, रेखा मुखर्जी, कुमारी सपना, मौमिता मंडल, तथा डीवीसी श्रमिक यूनियन के संतोष घोष, के०के०त्रिपाठी, निषित मुखर्जी आदि शामिल थे।