नितुरिया : ईसीएल के सोदपुर एरिया की दुबेश्वरी कोलियरी के समक्ष बुधवार को सभी ट्रेड यूनियनों द्वारा कोलियरियों के निजीकरण के विरोध में
जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव तथा ट्रेड यूनियन की ओर से नवनी चक्रवर्ती, तेज नारायण राम, सुजीत भट्टाचार्य, किनू चक्रवर्ती, सुशील डे, जानकी साव, रविशंकर भुइयां, अनिल सिंह, जय प्रकाश महतो, नारायण सिंह, हरे राम सिंह समेत ट्रेड यूनियन के अलावा कई ट्रेड यूनियन पदाधिकारी और दीघा पंचायत सदस्य नित्यानंद मंडल और भामुरिया ग्राम पंचायत सदस्य लगन पांडे सहित जमीन हारा समिति के कई सदस्य भी उपस्थित थे। विरोध मंच पर सभी ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने
अपनी आवाज को बुलंद करते हुए कहा कि खनन क्षेत्र की दो खदानों (पारबेलिया कोलियरी और दुबेश्वरी कोलियरी) को किसी भी हालात में निजीकरण नहीं होने देंगे।