रानीगंज। गुरुवार को अमृत नगर ग्रुप ऑफ माइंस में वार्षिक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया जहां 600 से 700 खदान कर्मी उपस्थित थे यहां कोल इंडिया का ध्वज फहराया गया और दीप प्रज्वलित किया गया साथ ही खदान कर्मियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया साथ ही जूते हेलमेट ग्लव्स जैसे सुरक्षा उपकरण प्रदान किए गए साथ ही सुरक्षा के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ कर्मियों का चयन करते हुए 2021 और 2022 के लिए प्रथम 6 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया इस मौके पर श्रमिक संगठनों के के एस सी और आई एन टीटीयूसी के बापी चक्रवर्ती और मोहम्मद साबिर उपस्थित थे। इनके अलावा अमृत नगर कोलियरी के एजेंट राजकुमार बनर्जी पर्सनल मैनेजर मोहम्मद शकील और मैनेजर अर्जुन कुमार प्रसाद सी एस चौधरी बीके पांडा आदि उपस्थित थे।