जामुड़िया।जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत विजयनगर स्तिथ मैदान में सोमवार को दो दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया जिसमे धसना माझी पाड़ा फुटबॉल टीम चैंपियन हुआ।विजयनगर तरूण संघ क्लब की ओर से कुल 16 टीम को लेकर 5 वा वर्ष नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।वही फाइनल मैच विजयनगर फुटबॉल टीम तथा धसना माझी पाड़ा फुटबॉल टीम के बीच खेला गया।मैच के दौरान निर्धारित समय में दोनों टीम बराबरी पर रही।वही टाइब्रेकर में धासना माझी पाड़ा की टीम ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।मैच के पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह,श्याम सेल के अधिकारी देब्रत सूत्रधर,बहादुरपुर ग्राम पंचायत के प्रधान हृदय मंडल,उप प्रधान फूलन रूईदास,तरूण संघ क्लब के अधक्ष पार्थ मंडल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।इस दौरान विजयी टीम को 25 हजार रूपया नगद सहित ट्रॉफी जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह द्वारा प्रदान किया गया।वही उप विजेता टीम सहित सभी खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।