असानसोल (संवाददाता): मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के(2022-2023)नई कार्यकारणी का गठन मंगलवार की देर शाम आसनसोल क्लब में हुई। जिसमे संदीप अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुने गए संदीप दारूका को सचिव,अंकित अग्रवाल कोषाध्यक्ष, कुणाल अग्रवाल उपाध्यक्ष,अंकित खेतान उपाध्यक्ष, चंदन अग्रवाल संयुक्त सचिव, हर्ष खंडेलवाल संयुक्त सचिव, दिलीप चौधरी सलाहकार, प्रदीप अग्रवाल सलाहकार, अतुल सिंघानिया, चेतन अग्रवाल, विकास जलाल, सत्यजीत बागड़िया, रौनक अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अनूप केडिया, विनय मिहारिया, रोहित कयाल को विभिन्न प्रकल्पों के संयोजक पद पर नियुक्त किया गया शाखा के सदस्यों के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया शाखा के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के द्वारा उनके कार्यकाल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।