चिरकुंडा।चिरकुंडा के विभिन्न क्षेत्रों में गणेश पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है झरियापाड़ा, सुंदरनगर,तालडांगा हाउसिंग कालोनी स्थित पानी टंकी के पास,कुमारधुबी कोलियरी स्थित भाग्यलखी इंक्लाइन के समीप सहित अन्य स्थानो पर पुजा पंडाल के उद्घाटन के साथ गणेश पूजा का शुभारंभ हुआ।वहीं झरियापाड़ा में गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन पुर्व विधायक अरूप चटर्जी ने किया वहीं तालडांगा हाउसिंग कालोनी में भी पंडाल के उद्घाटन के साथ गणेश पूजा का शुभारंभ हो गया व कालोनी में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है जिसमें बच्चों व लोगों को लुत्फ उठाने के लिए तारा माची,ब्रेक डांस,ड्रेगन झुला आदि लगाया गया है।
भगवान गणेश के जन्मोत्सव के इस खास पर्व में चिरकुंडा क्षेत्र में बप्पा की धूम देखने को मिल रही है। घरों और पंडालों में बप्पा की मूरत सज चुकी है। विशेष पूजा और आरती के साथ भगवान गणेश का स्वागत किया गया है। इस साल गणेश उत्सव का जश्न शनिवार से लेकर 16 सितंबर तक मनाया जाएगा। माना जाता है कि इस दिन गणपति बप्पा की पूजा करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो जाती है और सभी विघ्नों से भी छुटकारा मिल जाता है। गणेश चतुर्थी का पर्व विशेष रूप से महाराष्ट्र में खास तौर पर मनाया जाता था। लेकिन अब इसकी धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। अन्य राज्यों में भी यह एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक पर्व बन चुका है।झरिया पाड़ा में अरूप चटर्जी के साथ संतु चटर्जी,कल्याण राय, वरुण दे, मानिक लाल गोराई, अमरेश चक्रवर्ती, नांटू गोस्वामी आदि थे।